औपचारिकता की भेंट चढ़ा किशोरी बालिका सम्मान समारोह


ब्लॉक से मात्र दो बच्चियों को बुलाकर किया गया सम्मानित 


सांस्कृतिक कार्यक्रम में बिना साउंड के बच्चियों को देना पड़ी प्रस्तुति  


विधायक बोले आगे से दिखाई न दे लापरवाही।


मुंगावली:- [ जनकल्याण मेल ] शनिवार को महिला बाल विकास द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनांतर्गत खण्ड स्तरीय किशोरी बालिका सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जो मात्र विभाग के अधिकारियों की लापरवाही व जल्दबाजी के चलते औपचारिकता की भेंट चढ़ गया। क्योंकि इस आयोजन में पढ़ाई व अन्य क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली बच्चियों को सम्मानित करना था लेकिन इस आयोजन में मात्र दो बच्चियों सपना सेन व नेहा दांगी निवासी बिल्हेरु को ही सम्मानित करके खाना पूर्ति कर ली गई। जबकि क्षेत्र में देखा जाए तो कई ऐसी बच्चियां हैं जिन्होंने प्रदेश स्तर व राष्ट्रीय स्तर पर खेल व शिक्षा जगत में नाम रोशन किया है। लेकिन विभाग के अधिकारियों ने इस आयोजन को मात्र औपचारिकता तक ही सीमित रख दिया एक ओर जहां सिर्फ दो बच्चियों को सम्मानित किया गया तो दूसरी ओर सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर नन्ही नन्ही बच्चियो व उनकी प्रतिभा के साथ मजाक भी किया गया और बिना साउंड लगबाये इनसे प्रस्तुति दिलाई गई और बाद में विधायक के हस्तक्षेप के बाद साउंड मंगबाया गया और दोबारा इन बच्चियों के द्वारा बेटी बचाओ पर शानदार प्रस्तुति दी गई। 
विधायक बोले आगे से न हो ऐसी लापरवाही:-
इस आयोजन में बच्चियों द्वारा बेटी बचाओ पर दी गई प्रस्तुति को विधायक ब्रजेंद्र सिंह के द्वारा जमकर सराहा गया, साथ ही अधिकारियों को समझाईश भी दी कि इस तरह की लापरवाही आगे से दिखाई न दे कि बच्चियों को साउंड के चलते परेशान होना पड़े। साथ ही विधायक ने कहा कि जिस घर में बेटी नही है उस घर का कोई महत्व ही नही है क्योंकि बेटियां साक्षात देवी है और वह अपनी किश्मत साथ लेकर आती है लोग बेबजह परेशान होते हैं। बेटे भले ही कोई ध्यान न दें लेकिन बेटियां परिवार के लिए व माता पिता की अवश्य ही चिंता करती हैं। विधायक ने कार्यक्रम में उपस्थित बच्चियों से कहा कि जब भी कोई आवश्यकता लगे आप हमें बताएं हम हमेशा आपके साथ हैं। वहीं मंडलम अध्यक्ष मनोज शर्मा ने बोलते हुए कहा कि आप स्वम् स्वाबलंबी बने और आत्मरक्षा के लिए भी काम अवश्य करें जिससे कि आप हमेशा समाज व अपने आप को सुरक्षित रखने में मदद कर सकें।
जल्दबाजी मैं किया गया आयोजन:-
इस आयोजन के बारे में जब विभाग के कर्मचारियों से जानना चाहा तो उनके द्वारा बताया गया कि जल्दबाजी में सूचना मिली थी जिसके चलते अधिक प्रचार प्रसार नही की जा सका और लोगों को जानकारी नही दी जा सकी। वहीं महिला बाल विकास अधिकारी से जाना चाहा तो इनके द्वारा बताया गया कि जिले से सूची मिली थी और मात्र दो बच्चियों को ही सम्मानित करना था। लेकिन कुछ भी हो इस तरह ब्लॉक स्तर पर इतने बड़े आयोजन को आयोजित करके मात्र दो बच्चियों को सम्मानित करके यह अधिकारी क्या सिद्ध करना चाहते हैं। ऐसे आयोजन को देखकर तो यही कहा जा सकता है कि यह लापरवाह अधिकारी बच्चियों को सम्मानित न करके उनके हौसले व प्रतिभा को कुचलने के कार्य कर रहे हैं।