प्रदेश सरकार की दमनकारी नीतियों का किया जमकर विरोध
भाजपाई बोले सरकार और प्रशासन पक्षपातपूर्ण कार्रवाई कर रहा है ।
अशोकनगर:(जनकल्याण मेल) मध्यप्रदेश में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार के कुशासन एवं प्रशासन द्वारा पक्षपातपूर्ण व्यवहार, दमनकारी नीतियों के विरोध में भाजपा प्रदेश संगठन के आव्हान पर शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी जिला अशोकनगर द्वारा कलेक्ट्रेट का घेराव किया गया, इस कार्यक्रम का नेतृत्व शिवपुरी के पूर्व विधायक नरेन्द्र बिरथरे एवं भाजपा जिला अध्यक्ष उमेश रघुवंशी ने किया । इस दौरान आंदोलन को संबोधित करते हुए श्री बिरथरे ने कहा कि पहले अशोकनगर और हाल ही में राजगढ़ में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के समर्थन में शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं व नागरिकों के साथ कलेक्टर सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने मारपीट की व राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का अपमान किया साथ ही निर्दोष भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ पुलिस प्रकरण बनाए गए ।
इसी तरह प्रदेश व जिले में भाजपा समर्थित कार्यकर्ताओं व जनप्रतिनधियों के खिलाफ झूठी शिकायतों के आधार पर कार्यवाही की जा रही है और निर्दोषों को जेल भेजा जा रहा है । इन्ही सब बातों को लेकर जिले भर के भाजपा कार्यकर्ता दोपहर 12 बजे स्थानीय अस्पताल चौराहे पर एकत्रित हुए और रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां कलेक्ट्रेट का घेराव किया गया एवं राज्यपाल के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन दिया गया । कार्यक्रम को भाजपा जिला अध्यक्ष उमेश रघुवंशी, पूर्व विधायक लड्डू राम कोरी, पूर्व जिला अध्यक्ष नीरज मानोरिया, नगर पंचायत ईसागढ़ के अध्यक्ष भूपेंद्र द्विवेदी, नंद लाल यादव आदि ने संबोधित किया । इस अवसर पर जयकुमार सिंघई, सुभाष जैन, डॉ जयमंडल यादव, डॉ हरवीर सिंह रघुवंशी, पहलवान साहू, रविंद्र लोधी, रामराजा यादव, हरीश जैन बल्ला, शैलेन्द्र शर्मा, हरीबाबू राय, दिलीप यादव, सत्येंद्र कलावत, डॉ बृजेंद्र यादव , तीर्थ नारायण शर्मा, पारुल जैन, श्रीमती सुशीला साहू, शीला जाटव, शीतल कलावत, राजपुर मंडल अध्यक्ष डॉक्टर जगदीश यादव, सहित जिले भर के भाजपा मंडल अध्यक्ष, भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद थे।