ग्रामीण क्षेत्र में घर घर जाकर राजपुर मंडल अध्यक्ष ने बांटे पीले चावल।
अशोकनगर:(जनकल्याण मेल) प्रदेश की कांग्रेस सरकार एवं प्रशासनिक अधिकारियों की मनमानी के विरोध में भाजपा प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर जिला स्तर पर भाजपा 24 जनवरी को प्रदर्शन कर कलेक्ट्रेट का घेराव करेगी जिले के राजपुर मंडल अध्यक्ष डॉक्टर जगदीश यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला स्तर पर होने वाले उक्त प्रदर्शन को लेकर उन्हें जिम्मेदारी सौंपी गई है जिसके लिए वह अपने मंडल के अंतर्गत घर घर जाकर नागरिकों एवं आम लोगों को प्रदर्शन में शामिल होने के लिए पीले चावल बांट रहे हैं और जिला मुख्यालय पर होने वाले 24 जनवरी के कलेक्ट्रेट घेराव के कार्यक्रम में आने का आमंत्रण दे रहे हैं । मंडल अध्यक्ष ने बताया कि 24 जनवरी को सुबह जिला चिकित्सालय से कार्यकर्ता रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे जहां पर प्रदर्शन कर कलेक्ट्रेट का घेराव करेंगे इस कार्यक्रम में पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेंद्र विरथरे विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। बुधवार को मंडल अध्यक्ष डॉक्टर जगदीश यादव अपने कार्यकर्ताओं के साथ राजपुर कस्बे एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लोगों से मिले एवं उन्हें पीले चावल भेंट किए। मंडल अध्यक्ष श्री यादव ने बताया कि कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने के लिए पार्टी की ओर से मिले आदेश अनुसार वह पीले चावल भैंटकर लोगों को आमंत्रित कर रहे हैं।