विधवा भागोबाई का रणवीर सिंह ने थामा हाथ...


विधवा आदिवासी महिला का अपर कलेक्‍टर कोर्ट में  हुआ विवाह
अशोकनगर [ जनकल्याण मेल ] आदिवासी महिला भागोबाई का अपर कलेक्‍टर कोर्ट में  विवाह  हुआ। रणवीर सिंह लोधी ने भागोबाई को अपना जीवन साथी चुना। श्रीमति भागो बाई विधवा होकर अकेलेपन का जीवन बिता रही थी। उन्‍होने परस्‍पर सहमति से एक दूसरे के लिए जीवन साथी के रूप में चुना और दोनो ने एक दूसरे को फूल माला पहनकर दाम्‍पत्‍य जीवन में प्रवेश किया।अपर कलेक्‍टर डॉ.रोहतगी ने बताया कि चतुर्थ अनुसूची विवाह अधिनियम 1954 की धारा 13 के अनुसार आवेदन दिया था। जिससे नियमों का पालन करते हुए दावे आपत्ति का भी समय निर्धारित किया था। इसके उपरांत एडीएम कार्यालय से वैवाहिक प्रमाण पत्र नव दम्‍पत्ति को दिया गया। इस मौके पर दोनों ने खुशी खुशी एक दूसरे को फूल माला पहनाकर अपने नए जीवन की शुरूआत की गई। एडीएम कार्यालय के अधिकारी कर्मचारियों ने इस मौके पर वर वधु को मिठाई खिलाकर उनके उज्‍जवल भविष्‍य की कामना की।