शीत लहर के कारण स्कूल का समय परिवर्तित


प्रारम्भ से कक्षा  8 तक के बच्चो का समय सुबह 8:30 किया गया
भोपाल - कलेक्टर तरुण पिथोडे के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी ने जिले में सभी शासकीय और आशसकीय विधालयो में कक्षा प्रथम से कक्षा 8 तक के बच्चों के स्कूल का समय सुबह 8:30  कर दिया है।


साथ ही यह भी निर्देश जारी किए है कि कोई भी स्कूल बस सुबह 8 बजे  के पहले किसी बच्चे को घर से लेने नही पहुचे।