राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण पदक

 



विदिशा ःसुरेश बाबू पाठक
सरस्वती स्कूल टीला खेड़ी परिसर में चल रही राष्ट्रीय शालेय जूनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता के तहत शुक्रवार को मुकाबले सुबह 11:00 बजे से शुरू हुए तीसरे दिन की प्रतियोगिता के प्रारंभ में ही एम आई डी स्कूल पुणे महाराष्ट्र की छात्रा विरुशली खरे ने  व्लो 49 केजी वजन मैं स्वर्ण पदक जीता जबकि केंद्रीय विद्यालय देहली को सिल्वर मेडल मिला गोल्ड मेडल जीतने के बाद महाराष्ट्र के खेमे में खुशी की लहर दौड़ पड़ी इसके पहले भी महाराष्ट्र के खिलाड़ियों ने दूसरे दिन अच्छा प्रदर्शन किया था 73 केजी बालक वर्ग के  बजन में और 45 केजी वजन वर्ग में भी महाराष्ट्र के खिलाड़ी गोल्ड मेडल जीत चुके थे आज की स्वर्ण पदक विजेता विरुशली खरे ने जनकल्याण मेल को बताया की विगत वर्ष गुजरात में हुए इसी स्पर्धा में मुझे सिल्वर मेडल प्राप्त हुआ था फिर भी हमारे कोच के द्वारा लगातार कठिन परिश्रम कराया गया और परिणाम स्वरूप आज मुझे गोल्ड मेडल प्राप्त हुआ अपनी जीत का श्रेय विरुशली ने अपने कोच अमूल सर एवं किरण सर को दिया है विरुशली ने बताया की परिवार का सपोर्ट हमेशा से मुझे मिलता रहा है आज भी हमारे मम्मी पापा इस स्पर्धा को देखने हमारे साथ हैं विरुशली के पिता विपिन खरे एवं माता श्रीमती ब्रूसली खरे ने अपनी बेटी की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता जाहिर की एवं कहा कि की बेटियों का भविष्य उज्जवल बने हम सब यही चाहते हैं