थाना प्रभारियों ने इन पर इनाम घोषित करने के लिए प्रतिवेदन भेज दिए हैं। जिनके घर व ऑफिस पर ताला लगा है, उन्हें फरार घोषित कर गिरफ्तारी वारंट भी जारी कराया जा रहा है।
एसपी (पूर्व) मो. यूसुफ कुरैशी के मुताबिक 'ऑपरेशन क्लीन' के तहत शनिवार रात 11 मामले दर्ज हुए हैं। इनमें जमीन की धोखाधड़ी, अड़ीबाजी, अवैध कब्जे जैसे गंभीर मामले शामिल हैं। भूमाफिया बब्बू उर्फ सुल्तान, हेमंत यादव और शिवनारायण अग्रवाल को तो पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है, लेकिन कुख्यात चिराग शाह,अश्विन मेहता, चंपू अजमेरा, छब्बू उर्फ साबिर, गैंगस्टर सतीश भाऊ और केबल माफिया महिपाल रावत फरार हो गए। पुलिस को सूचना मिली कि आरोपित विदेश भाग सकते हैं, इसलिए उनके विरुद्ध लुक आउट सर्कुलर (एलओसी) जारी कर दिया है। उनकी तलाश में अलग-अलग दल गठित कर घर व ऑफिस में छापे मारे जा रहे हैं। कई माफिया तो परिवार सहित गायब हो गए। कई के बारे में खबर मिली है कि वे राजनेताओं से संपर्क कर बचने की कोशिश में जुटे हैं। एसपी के मुताबिक आरोपितों पर पूर्व में दर्ज अपराधों की जानकारी जुटाई जा रही है। सभी पर इनाम भी घोषित किया जाएगा। वे कोर्ट से अग्रिम जमानत नहीं करवा सके, इसलिए पीड़ितों के कोर्ट के समक्ष बयान और गिरफ्तारी वारंट जारी करवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
'संतोषी माता' घोटाले में संस्था में अश्विन-चिराग पर धोखाधड़ी का केस
तुकोगंज थाना पुलिस ने भूमाफिया अश्विन और चिराग के खिलाफ कैलोद हाला स्थित संतोषी माता गृह निर्माण सहकारी संस्था जमीन घोटाले में धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। एसआई केशवसिंह कुशवाह के मुताबिक उप अंकेक्षक सुरेश भंड़ारी ने शिकायत दर्ज कराई है। संस्था के पदाधिकारी आनंदीलाल जैन, योगेश रत्नावत, राजेंद्र सोनी ने कॉलोनी लाइसेंस प्राप्त नहीं किया, विकास अनुमति भी नहीं ली और भूिम का डायवर्शन भी नहीं कराया। धारा 10 (4) के तहत कलेक्टर से अनुमति नहीं ली। आरोपितों ने अवैध निर्माण किया। महंगे दामों पर भूखंड बेच अवैध लाभ अर्जित किया। आरोपितों द्वारा हेराफेरी के आशय से फर्जी अनुबंध किए गए।
परिजन को भी बना लिया सदस्य
नियमानुसार संस्था में परिवार का एक ही व्यक्ति सदस्य हो सकता है, लेकिन अश्विन के साथ परिवार से सीमा मेहता, चंद्रदुले सिंह मेहता, संजय मेहता, वर्षा मेहता को भी सदस्य बना लिया गया। चिराग और अश्विन ने छद्म नामों का उपयोग कर संस्था में घोटाला किया है। कार्रवाई के बाद पुलिस ने आरोपितों की तलाश की लेकिन फरार हो गए। एएसपी (पूर्व) शैलेंद्रसिंह चौहान के मुताबिक अश्विन पर पूर्व में भी लसूड़िया थाने में केस दर्ज है।
इंदौर - पुलिस ने जमीन की धोखाधड़ी, अड़ीबाजी में शामिल माफिया की चौतरफा घेराबंदी कर दी है। देश छोड़ने की आशंका में फरार अश्विन चंद्रसिंह मेहता, चिराग उर्फ चीकू शाह और केबल माफिया महिपाल के विरुद्ध लुक आउट सर्कुलर जारी किया गया है।