कांग्रेस ने पलटवार कर  भा जा पा के आरोपों को नकारा


किसानों को लेकर जिन मुद्दों पर केंद्र की मोदी सरकार को कोसना था, उन मुद्दों पर राज्य की कांग्रेस सरकार को झूठा कोस   रही है भाजपा - सलूजा 

भोपाल - कांग्रेस प्रवक्ता ने नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव व पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा के एक पत्रकार वार्ता के माध्यम से राज्य की कांग्रेस सरकार पर लगाए गए आरोपों पर सिलसिलेवार जवाब दिया है।
सलूजा ने बताया कि श्री भार्गव व मिश्रा खाद-यूरिया को लेकर कांग्रेस सरकार पर आरोप लगा रहे हैं। जबकि वास्तविकता यह है कि केंद्र की मोदी सरकार ने 18 लाख मिट्रीक टन यूरिया की राज्य सरकार द्वारा मांग किए जाने के बावजूद उसमें 2 लाख 60 हजार मिट्रीक टन की कटौती कर, 15 लाख 40 हजार मेट्रिक टन की ही आपूर्ति करने का निर्णय लिया है। जिसके कारण किसानों को थोड़ी बहुत परेशानियां आ रही हैं लेकिन कमलनाथ सरकार द्वारा समय पर यूरिया का पर्याप्त भंडारण करने व वितरण की पर्याप्त व्यवस्था करने के कारण प्रदेश का किसान परेशान नहीं हो रहा है। उन्हें पर्याप्त यूरिया मिल रही है। भार्गव व मिश्रा को तो अपनी केंद्र सरकार को यूरिया की कमी को लेकर कोसना चाहिए था ना कि राज्य की कमलनाथ सरकार को।
नेता प्रतिपक्ष भार्गव कह रहे हैं कि राज्य की कमलनाथ सरकार ने किसानों को राहत के रूप में 1 रूपया भी अभी तक नहीं दिया है। बेहतर होगा वे प्राकृतिक आपदा से प्रभावित किसानों के पास जाकर अपनी जानकारी बढ़ाएं कि केंद्र सरकार से मांगे जाने के बावजूद 6621 करोड़ में से मात्र 1000 करोड रुपए की राशि मिलने के बावजूद राज्य सरकार ने अपने मद से किस प्रकार किसानों को अभी तक राहत पहुंचाई है। साथ ही कर्ज माफी पर सवाल उठाने वाले भार्गव जी जरा यह सच्चाई भी जान लें कि 21 लाख किसानों का कर्ज माफ प्रदेश सरकार ने अभी तक कर दिया है और अगले चरण में 12 लाख 50 हजार किसानों की कर्ज माफी की प्रक्रिया प्रक्रिया चालू है और बड़े आश्चर्य की बात है कर्ज माफी पर भी सवाल वह लोग उठा रहे हैं। जिन्होंने अपने 15 वर्ष के शासनकाल में एक रुपए का कर्ज किसी भी किसान का माफ नहीं किया है और कर्ज माफी की घोषणा अपने घोषणापत्र में कर पलट गए। जो किसानों को अपनी सरकार में खेती छोड़ने की सलाह देते थे, जिनके कार्यकाल में खेती घाटे का धंधा बन चुकी थी, वह किस मुंह से आज यह सवाल उठा रहे हैं . . ?
सलूजा ने बताया कि किसानों की बात वह लोग कर रहे हैं, जिन्होंने अपना हक मांग रहे किसानों के सीने पर गोलियां तक दागी, उनके कपड़े उतार कर नग्न कर जेल में डाला और यूरिया के लिए घंटों लाइन में खड़ा करवा कर डंडे से पिटाई तक करवायी, वह लोग आज किसानों की बातें कर रहे हैं। बड़े ही आश्चर्य की बात है कि प्रदेश सरकार द्वारा लिए जा रहे कर्ज पर भी वह लोग सवाल उठा रहे हैं जिन्होंने प्रदेश को एक लाख 83 हजार करोड़ रुपए के कर्ज के दलदल में धकेला। साथ ही 11 माह की कांग्रेस सरकार के वचन पत्र को पूरा करने की मांग भी वह लोग कर रहे हैं, जिन्होंने 15 वर्ष की अपनी सरकार में अपने घोषणापत्र के वादों तक को पूरा नहीं किया था और जिनकी अपने कार्यकाल की हजारों घोषणाएं आज भी अधूरी है।
सलूजा ने बताया कि भाजपा नेतागण आरोप लगा रहे हैं कि कांग्रेस ने कर्ज माफी की घोषणा क्या केंद्र सरकार की सहमति लेकर की थी। जिन लोगों ने घोषणा कर किसानों की कर्ज माफी नहीं की, उनसे कांग्रेस सरकार क्या सहमति लेगी . . .? कांग्रेस सरकार ने कर्ज माफी का निर्णय अपने बलबूते पर लिया ना कि केंद्र सरकार से किसी सहायता मिलने के एवज में। 
सलूजा ने बताया कि भाजपा नेतागण चिंता ना करें, जितने घोटाले भी भाजपा की 15 वर्ष की सरकार में हुए हैं, एक-एक क घोटाले की कांग्रेस सरकार जांच करवाएगी उनके दोषियों को सजा दिलवायेगी तथा पीड़ितों को न्याय भी दिलवायेगी।