चंदेरी की चाट का लुफ्त उठाते विधायक . . .!


चंदेरी - आज शाम लाइब्रेरी के पास विशाल चाट भंडार पर चंदेरी - ईसागढ के विधायक गोपाल सिंह चौहान पानी टिक्की , खस्ता करेला के साथ कचौड़ी खाते देखे गए । श्री चौहान का बचपन इन्हीं चंदेरी की गलियों में खेलते हुये गुजरा है, वहीं प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय में शिक्षा प्राप्त कर अपने पिता पूर्व विधायक चंद्रभान सिंह चौहान के पदचिन्हों पर चलकर राजनीति में अच्छी पैठ जमाली है ।
अब क्या कहना सरकार भी इनकी है और ऐ सरकारी  विधायक हैं । चंदेरी में चकाचक और  सरकार में इनकी थकाधक पकड़ है