भरतेश बंसल ने की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात


दिया चंदेरी आगमन का निमंत्रण, प्रधानमंत्री ने उसे स्वीकारा ।


चंदेरी के लाडले को लगा बधाइयों का तांता 


चंदेरी---एतिहासिक  नगर के कृषक अजय कुमार बंसल के सुपुत्र भरतेश बंसल जिनकी प्रारंभिक शिक्षा चंदेरी में ही हुई है । और वर्तमान में मीडिया प्रभारी भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा भोपाल के पद पर है । भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पांडे के 3 वर्षीय कार्यकाल में क्या क्या कार्य हुए तथा क्या-क्या उपलब्धियां प्राप्त हुई इस विषय पर लिखित पुस्तक" युवा" के विमोचन के सिलसिले में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी से सौजन्य भेंट की इस दौरान भरतेश बंसल द्वारा चंदेरी नगर की मूलभूत समस्याएं जैसे रेलवे एवं लघु उद्योग बीड़ी श्रमिकों एवं बुनकरों के उत्थान एवं समुचित विकास इत्यादि के बारे में प्रधानमंत्री को अवगत कराया । प्रधानमंत्री द्वारा उक्त समस्याओं से अवगत होकर इनके निराकरण हेतु भरतेश बंसल को आश्वस्त किया गया साथ ही बंसल द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को चंदेरी के पुरातात्विक एवं दर्शनीय स्थलों का अवलोकन करने हेतु नगर आगमन का न्योता भी दिया जिसे प्रधानमंत्री द्वारा सहज स्वीकार किया और नगर में पधारने का आश्वासन भी दिया भरतेश  बंसल द्वारा प्रधानमंत्री से मुलाकात करने पर चंदेरी नगर को गौरवान्वित किया और इस मुलाकात पर भरतेश बंसल के इष्ट मित्रों परिवारजनों नगर के प्रबुद्ध जनों द्वारा बधाइयां प्रेषित की गई हैं बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से अमोलकचंद जी कठरया, एडवोकेट अर्पित जैन रानू अलया निप्पू कठेरिया, हरीश पुरोहित ,महेंद्र बंसल , जय कुमार बंसल, साजिद खान, संजीव बंसल, अतुल बंसल अशोक नगर, अखिल बंसल पत्रकार जयपुर, मनोज शराफ, संजीव नायक ललितपुर एडवोकेट अरविंद पंडा, मोनू मॉडल आदि लोगों ने बधाइयां प्रेषित कर भरतेश बंसल के उज्जवल भविष्य की कामना की है ।


ज्ञातव्य होगी भरतेश बंसल चंदेरी के निवासी बंसल परिवार से संबंध रखते हैं और अजय बंसल के पुत्र हैं।