विदिशा में अमूल प्रोडक्ट की संपूर्ण श्रृंखला का शुभारंभ


सुरेश बाबू पाठक
विदिशा - शहर में अशोक ग्रांड होटल के कैंपस में पंडित डेयरी के संचालन के अंतर्गत अमूल स्कूपिंग पार्लर का शुभारंभ अमूल दूध के मार्केटिंग मैनेजर श्री हिमांशु भट्ट की विशेष उपस्थिति में विधायक शशांक भार्गव व्यापार महासंघ के अध्यक्ष मुन्ना भैया, कांग्रेस नेता नरेन्द्र पीतलिया, भाजपा नेता श्याम सुंदर शर्मा मनोज कटारे द्वारा किया गया उक्त पार्लर को मूर्त रूप देने में मैनेजर हिमांशु भटके विशेष सहयोगी इंदौर इंचार्ज गौरव शर्मा जयंत धवले के साथ भोपाल इंचार्ज पंकज देशमुख की अहम भूमिका रही पार्लर के शुभारंभ के अवसर पर अमूल दूध की एक 50 सदस्य की सेल्स प्रमोशन की बाइक टीम जो वाराणसी, इलाहाबाद, कानपुर, लखनऊ, आगरा, ग्वालियर, झांसी होते हुए जैसे ही विदिशा पहुंची पंडित डेयरी के संचालक द्वारा पुष्प वर्षा कर आत्मीय स्वागत किया गया तत्पश्चात तिरुपति रेस्टोरेंट्स में उपरोक्त अमूल दूध के सभी साथियों को सामूहिक भोज दिया गया अमूल दूध के इंदौर इंचार्ज जयंत धवले ने जनकल्याण मेल को बताया की यह  बाइक सवार विदिशा के बाद भोपाल उज्जैन इंदौर होते हुए गुजरात स्थित अमूल की मुख्य ऑफिस आनंद शहर में अपनी 2200 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर अपना समापन करेंगी पंडित डेयरी के संचालक रमेश शर्मा अमूल ने बताया कि उपरोक्त अमूल स्कूपिंग पार्लर के खुलने से शहर वासियों को एक ही स्थान पर अमूल के लगभग 100 से अधिक प्रोडक्ट हमेशा उपलब्ध रहेंगे तिरुपति रेस्टोरेंट के युवा डायरेक्टर सोमेश शर्मा ने अपने नवीन प्रतिष्ठान के शुभारंभ के अवसर पर आगंतुक सभी शहर के गणमान्य नागरिक अधिकारी डॉक्टर नेतागण समाजसेवी गण समस्त व्यापारी भाइयों का हार्दिक आभार व्यक्त किया है उपरोक्त कार्यक्रम के कुशल संचालन में विकास शर्मा वैभव प्रजापति राहुल बघेल सहित सभी कर्मचारियों की अहम भूमिका रही ।