भोपाल में प्याज ₹100 के पार . . .!


चार दिन की चांदनी फिर अंधेरी रात 
सरकार नहीं पौंछ सकी आम नागरिकों के  प्याज के आँसू  


भोपाल - प्रदेश की राजधानी इन दिनों महंगाई की चपेट में आ गई है जहां प्याज ₹100 के ऊपर बिक रही है वहीं दाल भी प्याज के भाव से ऊपर जा पहुंची है  आम नागरिक दाल प्याज के तड़के से बेहद परेशान हैं मध्यप्रदेश शासन ने आम नागरिकों के लिए उचित दाम में प्याज बेचने का दायित्व अपने हाथों में लिया था जो मात्र 4 दिन चला फिर शासन के स्टॉल गायब हो गये जनता स्टॉल को खोज रही है वहीं ₹100 किलो की प्याज लेने को मजबूर है जब जनकल्याण मेल ने जिला आपूर्ति अधिकारी श्री शाह से मोबाइल पर संपर्क किया तो आपने बताया कि मुस्लिम समाज का त्यौहार होने के कारण प्याज सहित अन्य सब्जियां मार्केट मैं नहीं पहुंची है जिसके कारण हो सकता है प्याज मंहगी बिक रही होगी । फिलहाल एक-दो दिन में उचित दाम पर उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा । विट्टन मार्केट में सब्जी खरीदने आए शाहपुरा निवासी प्रणय मिश्रा ने बताया की सब्जी की महंगाई ने तो घर का बजट बिगाड़ दिया है टमाटर ₹40 भिंडी ₹80 वैगन ₹60 - इस तरह से सब्जियां आसमान के भाव बेची जा रही है । जिला प्रशासन ने अपनी आंखें बंद कर ली है