सड़क दुर्घटना में हुई खिलाड़ियों की मौत पर शोक व्यक्त किया


भोपाल। नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने होशंगाबाद में चल रहे अखिल भारतीय हॉकी टूर्नामेंट में शामिल होने जा रहे खिलाड़ियों की इटारसी के पास हुई सड़क दुर्घटना में मौत पर दुःख जताते हुए कहा कि यह घटना बड़ी ही दुःखद और ह्रदय विदारक घटना है।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हादसे में जान गंवाने वाले राष्ट्रीय खिलाड़ियों के शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूँ। इस हादसे में घायल हुए खिलाड़ियों के जल्द स्वस्थ होने की भगवान से कामना करता हूं।  नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री कमलनाथ से मृतक खिलाड़ियों के परिजनों को तत्काल आर्थिक सहायता ओर घायलों को बेहतर उपचार देने की मांग की है।