नई दिल्ली । घाटी में धारा 370 हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। वह कश्मीर में हिंसा फैलाने का निरंतर प्रयास जारी है। बुधवार को कश्मीर के बिजबेहारा क्षेत्र में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई। भारतीय जवानों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए तीन दहशतगर्दों को मार गिराया।
वहीं भारतीय जवानों ने पूरे क्षेत्र को खाली करा लिया है। घरों की तलाशी की जा रही है। भारतीय जवानों को अभी कुछ और आतंकियों के छिपे होने का अंदेशा है। इस इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और हर आने जाने वाले लोगों पर नजर रखी जा रही है।