भोपाल - मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के दिग्विजय सिंह जी के कांग्रेस में सब एक वाले ट्वीट पर दी गयी प्रतिक्रिया कि “कांग्रेस नेताओं में संवाद नहीं है “ पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस में तो सब एक हैं लेकिन बेहतर हो गोपाल भार्गव जी बताएं कि क्या भाजपा में सब एक हैं ? वैसे भी यह कहावत मशहूर है “जिनके घर शीशे के होते हैं वह दूसरों के घर पत्थर नहीं फेंका करते “
सलूजा ने भाजपा के प्रदेश के कुछ नेताओं के नाम की सूची गोपाल भार्गव को भेजते हुए पूछा है कि बताएं कि क्या इनके बीच में संवाद है ? 15 वर्ष प्रदेश में भाजपा की सरकार रही , इन सभी भाजपा नेताओं के आपसी रिश्ते जगजाहिर रहे है।क्या भाजपा के नेता गण कांग्रेस के नेताओं की तरह एक दूसरे का हाथ थाम कर खड़े होकर यह कह सकते हैं हम सब एक हैं ?
शिवराज सिंह चौहान से लेकर खुद गोपाल भार्गव ,भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ,नरेंद्र सिंह तोमर ,उमा भारती ,प्रभात झा यह सब नेता एक दूसरे का हाथ थाम कर कह सकते हैं क्या हम सब एक हैं ?
सलूजा ने गोपाल भार्गव को कुछ नेताओ की सूची भेजते हुए कहा है कि वह जवाब दें कि क्या इन नेताओं के बीच आपसी संवाद है ?
1.शिवराज सिंह चौहान-राकेश सिंह
2.शिवराज सिंह चौहान-उमा भारती
3.नरेंद्र सिंह तोमर-प्रभात झा
4.सुहास भगत-अरविंद मेनन
5.सुमित्रा महाजन-कैलाश विजयवर्गीय
6.गोपाल भार्गव-भूपेंद्र सिंह
7.नरेंद्र सिंह तोमर-नरोत्तम मिश्रा
8.गौरीशंकर बिसेन-बोध सिंह भगत
9.शिवराज सिंह चौहान-प्रह्लाद पटेल 10.थावरचंद गहलोत-सत्यनारायण जटिया
गोपाल भार्गव बताये क्या इन नेताओं के बीच में आपसी संवाद है ? क्या यह सभी एक साथ हाथ पकड़ कर फोटो खिंचा कर कह सकते है कि हम सब एक है।
*आखिर क्यों रिश्तो की गलिया इतनी तंग हैं,*
*शुरुवात कौन करे, यहीं सोच कर बात बंद है।