भारतीय सैनिकों ने एक बार फिर पराक्रम का परिचय दियाः राकेश सिंह

 


प्रदेश अध्यक्ष ने भारतीय सेना, प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री को दी बधाई


भोपाल। भारतीय सैनिकों ने पाक अधिकृत कश्मीर में चल रहे आतंकी शिविर को नष्ट कर एक बार फिर पराक्रम का परिचय दिया है। पाकिस्तान को समझ लेना चाहिए कि सीमा पार से भारतीय सीमा में प्रवेश की कोशिश की तो बख्शा नहीं जायेगा। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री राकेश सिंह ने रविवार को प्रदेश कार्यालय में मीडिया से चर्चा करते हुए कही।


प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री ने सेना का मनोबल बढाया


श्री सिंह ने भारतीय सैनिकों के साथ-साथ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में भारत की सेना का मनोबल लगातार बढ़ा है। जब भी भारतीय सेना पराक्रम दिखाती है उसके मनोबल को कमजोर करने का कांग्रेस काम करती है। कांग्रेस ने कभी पाकिस्तान और आतंकवादियों के खिलाफ नहीं बोला। कांग्रेस को चाहिए कि देश की सेना के पराक्रम को साधुवाद दे।