भाजपा ने निर्वाचन आयोग से की झाबुआ में विशेष सुरक्षा व्यवस्था की मांग

 


भोपाल। भारतीय जनता पार्टी ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र लिखकर झाबुआ में निष्पक्ष निर्वाचन के लिए विशेष सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने की मांग की है। पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने सत्तारूढ़ कांग्रेस द्वारा मतदाताओं को लुभाने के लिए तरह-तरह के प्रलोभन दिए जाने की शिकायत भी की है।


                भारतीय जनता पार्टी ने निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को गुरुवार को सौंपे गए पत्र में कहा है कि झाबुआ विधानसभा क्षेत्र के अनेक गांवों में पुलिस की व्यवस्था न होने के कारण सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी द्वारा मतदाताओं को शराब, पैसा, कपड़े और साड़ियों का खुलेआम वितरण किया जा रहा है। संबंधित थानेदार और बीट कांस्टेबल तथा तहसीलदार और नायब तहसीलदार को शिकायत किए जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। प्रतिनिधिमण्डल ने झाबुआ विधानसभा क्षेत्र के गांवों में विशेष सुरक्षा व्यवस्था की मांग की है।


दो केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किए जाएं


 पार्टी की ओर से निर्वाचन आयोग को की गई एक अन्य शिकायत में कहा गया है कि झाबुआ विधानसभा में कांग्रेस सरकार के 10-12 मंत्री डेरा डाले हुए हैं। ये मंत्री राजस्व निरीक्षक, पटवारी, शिक्षक, वेटरेनरी डॉक्टर, चौकीदार, तड़वी और पटेल के सहायता से हर मतदान केन्द्र के मतदाताओं पर कांग्रेस को जिताने का दवाव बना रहे हैं। शासकीय अधिकारी, कर्मचारी आदिवासियों को खुलेआम कह रहे हैं कि भाजपा तो कभी आने वाली नहीं है और अब कांग्रेस का ही राज रहेगा। इसलिये आपको कांग्रेस को वोट देना है। शिकायत में कहा गया है कि जिला निर्वाचन अधिकारी मूकदर्शक बने हुए हैं। प्रतिनिधिमण्डल ने इस स्थिति से निपटने के लिए झाबुआ में तत्काल सेन्ट्रल आब्जर्वर के रूप में दो अधिकारियों की नियुक्ति की मांग की है। पार्टी के प्रतिनिधिमंडल में निर्वाचन आयोग समिति के संयोजक श्री शांतिलाल लोढ़ा एवं श्री रवि कोचर शामिल थे