छात्रसंघ पदाधिकारियों को दिलाई शपथ
भोपाल - जनसम्पर्क, विधि एवं विधायी कार्य मंत्री पी.सी. शर्मा ने कहा कि स्कूल परिसर में स्वच्छता और अनुशासन रखने मेँ विद्यार्थियों, शिक्षकों और कर्मचारियों को ध्यान रखना चाहिए l उन्हें इसे अपनी भी जिम्मेदारी मानना चाहिए । मंत्री श्री शर्मा आज शासकीय हायर सेकेन्ड्री गर्ल्स स्कूल, प्रोफेसर कॉलोनी में नवगठित छात्र संघ के पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। पूर्व मंत्री मुकेश नायक, आसिफ जकी, प्रवीण सक्सेना, महेश मालवीय भी इस अवसर पर मौजूद थे।
मंत्री श्री ने पदाधिकारी छात्राओं को अनुशासन और कर्तव्यपालन की शपथ दिलाई। उन्होंने छात्राओं को शासन की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही स्कूूल परिषर में पौधारोपण किया। छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।