पीओके के लोगों की भारत में घुसपैठ कराने की पाकिस्तानी कोशिश नाकाम

 


कश्मीर में पाकिस्तान की नई साजिश
राजौरी । जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 व 35 ए हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान आए दिन कोई न कोई हथकंडा अपनाकर यहां की शांति भंग करने की कोशिश कर रहा है। हालांकि भारतीय सेना की सतर्कता के चलते उसकी हर चाल अभी तक नाकाम रही है। 
इस छटपटाहट में पाकिस्तान 'पाक अधिकृत कश्मीर' (पीओके) के स्थानीय लोगों का इस्तेमाल कर तथा उन्हें भारतीय सेना के हाथों गलत तरीके से मरवाना चाहता है ताकि वह  भारत की खराब तस्वीर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर व दूसरे देशों के सामने पेश कर सके। 
राजौरी जिले की नौशहरा तहसील के लाम क्षेत्र में शुक्रवार को पाकिस्तानी चौकियों के पीछे से कुछ नारेबाज़ी की आवाजें सुनाई दीं। इस पर सेना द्वारा गौर से देखे जाने पर पता चला कि कुछ समय बाद पठानी सूट में छह व्यक्ति पाकिस्तानी पोस्ट को पार कर भारतीय पोस्ट की तरफ घुसपैठ के इरादे से बढ़ रहे हैं। भारतीय सेना ने उन्हें वहां से भगाने के लिए चेतावनी के रूप में हवा में गोलीबारी की। गोलीबारी की आवाज़ सुनकर ये लोग वापस भाग गए। इस गोलीबारी में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। 
दरअसल, पाकिस्तानी सेना अक्सर नियंत्रण रेखा से आतंकियों को घुसपैठ करवाने के इरादे से गोलीबारी करती है लेकिन सतर्क भारतीय जवानों के कारण अपने नापाक इरादों में अभी तक सफल नहीं हो पायी है। 
सेना के अनुसार पाकिस्तान नियंत्रण रेखा का उल्लंघन कर घुसपैठ कराने की फिराक में रहता है। इसी क्रम में वह आए दिन संघर्षविराम का उल्लंघन करता रहता है। अब पाकिस्तान अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देने कि लिए अपने नागरिकों को इसके लिए तैयार कर रहा है।