विदिशा। शनिवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से 22 ह्रदयरोगी बच्चों को इंदौर रवाना किया जो वहां आयोजित प्रदेश स्तरीय ह्रदय रोग निवारण शिविर में शामिल होंगे।
प्रभारी सीएमएचओ डा. केएस अहिरवार ने बताया कि पिछले पांच सालों से छोटे बच्चों जिनके ह्रदय में किसी प्रकार की परेशानी थी, उनको चिन्हित कर उनका इलाज सरकार द्वारा कराया जा रहा है। इस बार इंदौर में प्रदेश स्तरीय वृहद ह्रदयरोग निवारण शिविर आयोजित हो रहा है। उन्होंने बताया कि सातों ब्लाकों से ह्रदय रोगी बच्चो केा चिन्हित किया था। कुल 22 बच्चों और उनके अभिभावकों को इंदौर भेजा गया है।