चंदेरी - ऐतिहासिक नगरी चंदेरी में मनाए जाने वाले त्योहारों की एक अलग से परंपरा रही है और उसी परंपरा के तारतम्य में सितम्बर माह में आने वाले त्योहारों के मददेनजर गणेश चतुर्थी , डोल ग्यारस,मुर्हरम,के ऊपर आगामी सुरक्षा व्यवस्था को लेकऱ थाना प्रांगण चंदेरी में एक शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया । आगामी त्योहारों मैं होने वाली समस्याओं के बारे में उन समस्याओं के निराकरण पर समस्त नागरिकों, प्रशासनिक, अधिकारियों एवं पत्रकारों द्वारा चर्चा की गई और त्योहारो में किसी प्रकार की अशांति ना फैले इस हेतु उचित पुलिस व्यवस्था भी पुलिस प्रशासन द्वारा मुहैया कराई जायेगी अनुविभागीय अधिकारी पुलिस द्वारा समस्त डीजे संचालकों को रात में केवल 10:00 बजे तक बजाने के लिए आदेशित किया गया है इसके अतिरिक्त यदि डीजे संचालक मनमर्जी से डीजे बजाने का काम करते हैं तो उनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही करते हुए दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी एवं विभिन्न संप्रदाय के संप्रदाय प्रमुखों को आदेशित किया है कि वे अपने अपने स्तर पर शांति और सौहार्द बनाए रखेंगे
इस शांति समिति में नगर पालिका अध्यक्ष ऊषा शरदसाध, अनुविभागीय अधिकारी राहुल गुप्ता,एसडीओपी लक्ष्मीसिंह , तहसीलदार गजेन्द्र लोधी ,थाना प्रभारी संजीव तिवारी,नायब तहसील दार श्री गोयल , प्रभारी सीएमओ सफायत उल्ला खान ,शिवम जैन उपयंत्री विद्युत मण्डल से अरविन्द पंथी एवं गणमान्य नागरिक और पत्रकार जन उपस्थित थे।