बेतवा की मिट्टी से बनाये श्री गणेश और 1200 सौ पौधों का किया वितरण


विदिशा - ( सुरेश बाबू पाठक ) बेतवा उत्थान समिति द्वारा गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर साकेत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में वन विभाग के सहयोग से 1200 से अधिक आंवला, जामफल, सीताफल के पौधे बच्चों को वितरित किये गए एवं बेतवा की मिट्टी से श्री गणेश बनाने का प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया गया। 
कार्यक्रम का शुभारंभ बच्चों द्वारा श्री गणेश की स्तुति कर प्रारंभ हुआ। 
इस अवसर पर पर्यावरण विद् प्रो के डी मिश्रा ने कहा कि निरंतर जंगल कटने से व पौधों की कमी से ग्लोबल वार्मिंग हो रही है, वातावरण में कार्बन डाइ ऑक्साइड बढ रही है डॉ मिश्रा ने पौधे लगाने व उनका संरक्षण करने की शपथ दिलाई । 
दिनेश वाजपेयी ने कहा कि जीवन में पौधों की उपयोगिता अत्यधिक है इनका संरक्षण करना हमारा नैतिक कर्तव्य है। 
डॉ शांतिमल पीतलिया ने कहा कि बेतवा उत्थान समिति द्वारा बच्चों में जन जागृति करना बहुत सराहनीय पहल है। 
समिति के उपाध्यक्ष अतुल शाह ने कहा कि पीओपी की मूर्तियां नदियों में विसर्जन करने से उनमें उपयोग किये जाने वाले रसायनिक रंगों का हमारे स्वास्थ्य पर अत्यंत हानिकारक प्रभाव पड़ता है। 
स्कूल संचालक संजय पाण्डे ने भगवान श्री गणेश की स्तुति करवाते कहा कि गणेश जी ज्ञान और बुद्धि के देवता है । 
समिति संचालक हितेन्द्र सिंह रघुवंशी, डॉ ऊषा मिश्रा ने विद्यार्थियों को मिट्टी के गणेश बनाने की विधा सिखाई प्रशिक्षित बच्चों एवं शिक्षिकाओं ने भी श्री गणेश की मूर्ति बनाकर दिखाई। 
इस अवसर पर प्राचार्य श्रीमति सुनंदा सुम्ले,श्रीमति रश्मि पोरवाल, श्रीमति सुमन भदौरिया, पूरनचंद कुशवाह,प्रेम ठुकरेले, रेंजर स्माइल खान आदि उपस्थित थे। 
बेतवा उत्थान समिति के इंजी सीएल गोयल ने आभार व्यक्त किया।