विदिशा । बेतवा उत्थान समिति द्वारा श्री कृष्ण जन्म उत्सव के अवसर पर विशेष श्रमदान कर बड़ वाले घाट के हनुमान घाट बाढ़ वाले श्रमदानी भोलेनाथ घाट घाट की साफ-सफाई कर श्री कृष्ण जन्म महोत्सव के अवसर पर पर अटल उद्यान एवं बेतवा तट पर पौधे रोपित किए गए ।
श्रमदानीयों ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण ने महाभारत में अर्जुन को गीता का उपदेश दिया और इसी उद्देश्य को सुनकर अर्जुन को ज्ञान की प्राप्ति हुई गीता का उपदेश मात्र अर्जुन के लिए नहीं था बल्कि यह समस्त जगत के कल्याण के लिए था कोई भी व्यक्ति गीता में दिए गए उपदेश को अपने जीवन में आत्मसात् करता है तो वह किसी से परास्त नहीं हो सकता इसलिए आज हम सभी श्री कृष्ण जन्मोत्सव के पावन अवसर पर गीता के उपदेश पर चलने की कोशिश अवश्य करें इस अवसर पर समिति के उपाध्यक्ष अतुल शाह संचालक,हितेन्द्र सिंह रघुवंशी,नीलकंठ पंडित,सुधाकर मुले,संजय प्रधान,मुन्ना लाल तिवारी,शैलेंद्र महोड़,पूरन कुशवाह,जगन्नाथ गोहिया,राकेश बैद्य,मालम सिंह यादव, प्रेम सिंह राजपूत, मंगल प्रजापति, मनोज विश्वकर्मा, संतोष विश्वकर्मा, खिलान सिंह शाक्य, बूंदा बाई, लक्ष्मी बाई राठौर, कला बाई कुशवाह आदि श्रमदानी उपस्थित थे ।
* विशेष सूचना * शनिवार 24 अगस्त को स्प्रिंगफील्ड स्कूल में प्रातः 8:00 बजे विद्यार्थियों को बेतवा उत्थान समिति द्वारा वन विभाग के सहयोग से पौधे वितरित किए, जाएंगे तत्पश्चात विद्यार्थियों को बाढ़ के रेशे की शुद्ध मिट्टी से श्री गणेश की मूर्ति बनाने की विधा सिखाई जाएगी*