संयुक्त अतिथि शिक्षक संघ द्वारा कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन


विदिशा -  सिविल लाइंस में स्थित गायत्री मंदिर में अतिथि शिक्षक संघ द्वारा जिले स्तर की मीटिंग का आयोजन किया गया , जिसमें 4 और 5 सितंबर को अतिथि शिक्षक संघ द्वारा प्रस्तावित तिरंगा यात्रा का समर्थन संघ द्वारा किया जायेगा ।


उक्त तिरंगा यात्रा सीहोर से भोपाल शाहजहानाबाद तक होना प्रस्तावित है शिक्षक नेताओं ने अपनी मांगों के समर्थन में कहा की माननीय मुख्यमंत्री ने चुनाव पूर्व अपने वचन पत्र में गुरुजी की भांति अतिथि शिक्षक सदस्यों को नियमित करने का आश्वासन दिया था तथा वचन पत्र की कंडिका में भी उल्लिखित किया गया था की हम यदि सत्ता में आते हैं तो अतिथि शिक्षक संघ को उनकी मांगों के अनुसार निराकरण करेंगे चुनाव जीतने के बाद अभी तक हम सभी अतिथि शिक्षकों को आश्वासन ही मिल रहे हैं अतः समिति ने अपनी मांगों के निराकरण हेतु माननीय मुख्यमंत्री के लिए कलेक्टर के नाम  ज्ञापन सौंपा तथा ज्ञापन में कहा गया कि माननीय मुख्यमंत्री हमारी मांगों का निराकरण 2 सितंबर के पूर्व करवाएं अन्यथा हम सभी शिक्षकगण 4:00 वजे 5 सितंबर को प्रस्तावित तिरंगा यात्रा के समय उग्र आंदोलन करने को विवश होंगे ज्ञापन देने वालों में जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिंह परिहार प्रदेश सचिव पन्नालाल लोधी कार्यकारी अध्यक्ष अवधेश दिक्षित मीडिया प्रभारी आसव खरे महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष रश्मि दुबे प्रमोद शर्मा मोनी श्रीवास्तव शिवराज राजपूत इत्यादि अतिथि शिक्षक उपस्थित रहे ।