01 अक्टूबर से बदल जाएगा आपका ड्राइविंग लाइसेंस, अनेक परेशानियों से मिलेगा छुटकारा ।
फर्जीवाड़ा पर लगेगी लगाम - भारी भरकम भरना पड़ेगा जुर्माना
नई दिल्ली । ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट को लेकर पूरे देशभर में नियम बदलने वाले हैं। ऐसे में आज हमारी यह खबर आपके बड़े काम आने वाली है, क्योंकि हम आपको बताने जा रहे हैं कि नए ड्राइविंग लाइसेंस में क्या नया होगा और इसे लेकर सरकार की सबसे बड़ी चुनौती क्या थी ...? दरअसल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई वाली मोदी 2.0 में ट्रैफिक नियमों को लेकर काफी सख्ती बरती जा रही है। इसी कड़ी में हाल ही में केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने मोटर व्हीकल एक्ट में बदलाव कर लोकसभा और राज्यसभा में पेश किया था, जिसके बाद बहुमत से यह बिल दोनों सदनों में पास हो गया और अब 01 अक्टूवर से यह पूरे देशभर में लागू हो जाएगा। इस बिल के लागू होने के बाद ट्रैफिक नियमों को तोड़ने पर आपको 10 गुना तक ज्यादा चालान भरना पड़ सकता है।
ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट एक जैसा होगा
नए नियमों के बाद अब जल्द ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट का फॉर्मेट बदल जाएगा। दरअसल अब तक हर राज्य में ड्राइविंग लाइसेंस और RC का फॉर्मेट अलग-अलग है। ऐसे में राज्यों के मुताबिक इनके नियमों में भी बदलाव देखने को मिलता है। इसको लेकर केंद्र सरकार ड्राइविंग लाइसेंस (DL) के नियमों में बदलाव करने जा रही है। इसमें अब DL और RC दोनों ही एक जैसे होंगे। सीधी भाषा में समझें तो अब हर राज्य में ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ी का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट एक रंग एक रुप जैसा होगा।
एक अक्टूबर 2019 से लागू होगा नया नियम
नए ड्राइविंग लाइसेंस वाला यह नया नियम 01 अक्टूबर 2019 से लागू हो जाएगा। इसे लेकर केंद्र सरकार की तरफ से नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
क्या होगा बदलाव . . .?
जी विजनिस की रिपोर्ट के मुताबिक नए नियमों के बाद अब आपके ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट पर एक जैसी ही जानकारियां होंगी। खास बात यह है कि सारी जानकारियां एक जगह पर होंगी। यानी DL और RC का डिजाइन या फॉर्मेट एक जैसा होगा।
ट्रैफिक पुलिस और आम आदमी को मिलेगी सबसे ज्यादा मदद
नए नियमों के लागू होने के बाद सबसे ज्यादा मदद ट्रैफिक पुलिस और आम आदमी को मिलेगी। दरअसल अलग-अलग राज्य में DL और RC को लेकर अलग-अलग नियम हैं। ऐसे में कई राज्यों में DL और RC के सामने की तरफ जानकारियां दी गईं है, तो कहीं पीछे की तरफ। ऐसे में नए नियमों के बाद NOC जैसी अनेक परेशानी भी खत्म हो जाएगी।