ब्राह्मण समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को मंत्री श्री शर्मा ने दिलाई शपथ ।
मेधावी छात्र-छात्राओं को मंत्री श्री शर्मा ने किया सम्मानित ।
भोपाल. जनसंपर्क मंत्री पी.सी. शर्मा ने पांच नंबर स्थित परशुराम मंदिर में अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने की शपथ दिलाई और संगठन के सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बाधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर मंत्री श्री शर्मा ने मेधावी छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया।
मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि एक अच्छे समाज के निर्माण में सामाजिक समितियों की अहम भूमिका रही है। हम सब को अपने समाज के प्रति अपने उत्तरदायित्व और कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए कार्य करना चाहिये ताकि जागरूक एवं शिक्षित समाज का निर्माण हो सके।
ब्राह्मण समाज के कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष पुष्पेन्द्र मिश्रा ने संगठन का विस्तार करते हुये मजबूती देने की बात कही। कार्यक्रम में सुरेश पचौरी, कैलाश मिश्रा, गिरीश शर्मा एवं ब्राह्मण समाज के पुरूष, महिला एवं युवा छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।