पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर की कलश यात्रा निकालकर अस्थि विसर्जन कि जायेगी


भोपाल । आज 23 अगस्त 19 को  स्वर्गीय श्री बाबूलाल गौर  की प्रातः 8:30 बजे सुभाष नगर विश्राम घाट में पुण्य अस्थि संचय कर प्रातः 9:30 बजे  कलश यात्रा  सुभाषनगर विश्राम घाट से शुभारम्भ होकर गौतम नगर, चेतक ब्रिज, ज्योति टॉकीज, बोर्ड ऑफिस चौराहा, प्रगति पेट्रोल पंप होते हुए प्रातः 10:00 बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय के सामने पहुंचेगी । भाजपा प्रदेश कार्यालय से सावरकर सेतु, थाना बागसेवनिया, आशिमा मॉल, वृंदावन गार्डन, C 21 मॉल, मिसरोद एवं विन-विन मोटर, भोजपुर चौराहा, मंडीदीप, अब्दुल्लागंज होते हुए दोपहर 1:00 बजे बुधनी घाट पर पुण्य अस्थि विसर्जन कि जायेगी ।