जनसंपर्क विभाग पत्रकारों एवं सरकार के बीच का सेतू :आयुक्त श्री पी. नरहरि
नेशनल जर्नलिस्ट्स यूनियन ऑफ मध्यप्रदेश के राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक संपन्न
भोपाल -मुख्यमंत्री कमलनाथ की सरकार प्रदेश में पत्रकार प्रोटेक्शन एक्ट लागू किये जाने के लिए वचनबद्ध है। ये बात जनसंपर्क मंत्री पी.सी. शर्मा ने जर्नलिस्ट्स यूनियन ऑफ मध्यप्रदेश "जम्प" द्वारा आयोजित नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स इंडिया की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में कही।
कार्यक्रम में मप्र शासन के जनसम्पर्क आयुक्त पी. नरहरि ने अपने संबोधन में जनसंपर्क विभाग को पत्रकारों एवं सरकार के बीच का सेतू बताया। इस अवसर पर एनयूजेआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रज्ञानंद चौधरी, महासचिव शिवकुमार अग्रवाल सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील अश्विनी दूबे सहित जर्नलिस्टस यूनियन ऑफ मध्यप्रदेश के पदाधिकारी और देश- प्रदेश से आये हुए पत्रकार उपस्थित थे। आभार प्रदर्शन जम्प के कार्यकारी अध्यक्ष खिलावन चंद्राकर ने किया।