पर्यावरण संतुलन मैं अहम भूमिका निभायें


विदिशा - प्रत्येक जीव को जीने के लिए आवश्यक प्राण, वायु,पानी और भोजन की आपूर्ती पौधे ही पूर्ण करते है। उक्त विचार स्थानीय स्प्रिंग फील्ड स्कूल में बेतवा उत्थान समिति द्वारा आयोजित पौधे वितरण कार्यक्रम में प्रो.के डी मिश्रा ने व्यक्त की उन्होने बच्चों से कहा कि पौधों को आप लगाकर पानी से अभिसिंचत कर एवं उनकी प्रगति के साथ सीधे जुड़कर पर्यावरण संतुलन में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर सकते है।
समिति संचालक हितेन्द्र सिंह रघुवंशी,श्रीमति सुमित्रा गोहरे,डाँ ऊषा मिश्रा ने मिट्टी के गणेश बनाने की विधा सिखाई तत्पश्चात बच्चों ने स्वयं मिट्टी के गणेश बनाने का प्रायोगिक प्रदर्शन किया ।
प्रारंभ में समिति उपाध्यक्ष अतुल शाह ने कहा कि बेतवा उत्थान समिति बेतवा नदी एवं अन्य पारंपरिक जल स्रोतों पर्यावरण संरक्षण हेतु अनवरत् प्रयासरत् है ।इसी श्रृंखला में विद्यायार्थीयों को पौधे वितरण कार्यक्रम इस वर्ष स्प्रिंग फील्ड स्कूल से प्रारंभ किया गया है।
संस्था के अध्यक्ष योगेन्द्र सिंह राणा ने बताया कि स्कूल में विद्यायार्थीयों को आधुनिक पद्धति के साथ शिक्षा एवं सर्वागीण विकास के लिए खेल इत्यादि गतिविधियाँ निरंतर आयोजित की जा रही है ।
स्कूल परिसर में लगाई गई श्रीकृष्ण जन्मलीला प्रदर्शनी की जानकारी विद्यायार्थीयों द्वारा दी गई ।
इस अवसर पर श्रीमति मीनल राणा,करण राणा,नीलकंठ पंडित,पूरन कुश्वाह,मुन्नालाल तिवारी,सुधाकर मुले,शिवराम शर्मा, स्माइल खान,तौफीक अहमद,तौहीद अहमद आदि उपस्थित थे ।
कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य विजय तिवारी    एवं आभार नेहा मिश्रा ने व्यक्त किया ।