केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अगर भारत की पाकिस्तान से बात होती है तो वह केवल अब 'पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके)' पर ही होगी.
राजनाथ सिंह ने यह बात हरियाणा के पंचकुला में एक चुनावी रैली की शुरुआत करते हुए कही. हरियाणा चुनावों के मद्देनज़र बीजेपी ने 'जन आशीर्वाद यात्रा' की शुरुआत की है. यह यात्रा राज्य के 90 विधानसभा सीटों से गुज़रेगी और 8 सितंबर को रोहतक में समाप्त होगी.
रक्षा मंत्री ने जो रैली में कहा है उसे उन्होंने ट्वीट भी किया है. उन्होंन ट्वीट मे लिखा है कि कुछ लोग मानते हैं कि पाकिस्तान से बात होनी चाहिए मगर जब तक पाकिस्तान आतंकवाद को समर्थन देना बंद नहीं करता तब तक कोई बात नहीं होगी