नगर पालिका एवं जनपद अध्यक्ष ने किया ध्वजारोहण 


बाल उद्यान में आयोजित हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम
चंदेरी :- हर वर्ष की भांति इस वर्ष 73 वाँ राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया । नगर में सर्वप्रथम चंदेरी पत्रकार संघ कार्यालय पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती ऊषा शरद साद द्वारा ध्वजारोहण  किया गया । इसके उपरांत नगर पालिका प्रांगण में नपाध्यक्ष द्वारा ध्वजारोहण किया गया ।   नगर का मुख्य कार्यक्रम स्थानीय बाल उद्यान प्रांगण में आयोजित किया गया, जहां पर जनपद अध्यक्ष श्रीमती अर्चना राजे बुंदेला ने ध्वजारोहण किया । इसके उपरांत राहुल गुप्ता अनुभागीय अधिकारी ने मुख्यमंत्री संदेश का वाचन किया । जिसके बाद पुलिस ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया एवं एनसीसी कैडेटों ने प्रदर्शन किया । जिसके उपरांत स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें प्रमुख रुप से सरस्वती विद्या मंदिर, शासकीय मॉडल स्कूल, सरस्वती विद्या मंदिर, शासकीय उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय, शासकीय केंद्रीय विद्यालय, शासकीय उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय, श्री पद्म कीर्ति जैन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मॉडल स्कूल, कन्या उत्तर माध्यमिक विद्यालय सहित सरस्वती विद्या मंदिर की छात्राओं ने भाग लिया , इसके उपरांत  सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम द्वितीय तृतीय आई प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया जिसके बाद प्रदेश की प्रवीण सूची में स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को शील्ड देकर सम्मान किया गया एवं शासकीय मॉडल स्कूल की प्राचार्य सहित समस्त स्टाफ को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं नगर में वृक्षारोपण योजना में उत्कृष्ट कार्य करने वाली गुलाब चंद वेलफेयर समिति को प्रमाण पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया इसके साथ ही नगर के समस्त विभागों के अधिकारी कर्मचारियों को भी प्रमाण पत्र देकर मंच से सम्मानित किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से जनपद अध्यक्ष अर्चना राजे बुंदेला, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती ऊषा शरद साद , विधायक गोपाल सिंह चौहान, अनुभागीय अधिकारी राहुल गुप्ता, मुख्य नगरपालिका अधिकारी के व्ही सिंह,  तहसीलदार,  नायाब तहसीलदार , थाना प्रभारी सहित वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी के साथ राजनीतिक दल के प्रतिनिधि एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे।  कार्यक्रम समापन के बाद दरवाजे के पास मुख्य नगरपालिका अधिकारी के व्ही सिंह एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शरद साद के साथ पत्रकार उमेश श्रोत्रिय ,नीरज जैन , बाबूलाल जैन , अनीश दरबान ने गुलाबचंद वेलफेयर समिति के माध्यम से वृक्षारोपण किया सीएमओ द्वारा बताया गया कि उक्त स्थान पर जल्द ही एक विशाल पार्क बनाया जावेगा।