मुस्लिम समाज ने निकाली वाइक से तिरंगा रैली


हाथों में तिरंगा सीने में इंकलाब,
सजदा खुदा को करके वतन पर मरेंगे हम


चंदेरी । शहर चंदेरी में विशाल तिरंगा यात्रा बाइक रैली के रुप में बड़े ही जोश के साथ मुस्लिम समाज द्वारा निकाली गई।
स्वतंत्रता दिवस के उपलच्छ में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी तिरंगा बाइक यात्रा निजामुद्दीन चौराहे से शहर में गश्त करती हुई दरगाह हजरत मखदूम शाह विलायत पर जाकर संपन्न हुई।
इस रैली में नौजवान युवा वर्ग में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया । इस रैली में सभी समाज के लोग शामिल हुए। साथ ही मुस्लिम समाज के नौजवान बाइक रैली में शामिल होकर पूरे शहर चंदेरी को राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत कर दिया।


रैली में मुख्य रूप से वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शरद साद,पप्पू टायर वाले , सलमान अहद,शानू, लाड़ले, रुस्तम खान,अख्तर, शाहरुख खान,आदि सहित सैकड़ों युवाओं ने शामिल होकर राष्ट्र भावना की मिसाल पेश की। आखिर में आयोजक सैयद शाहनवाज हासमी ने रैली में शामिल हुए लोगों का आभार जताया।
दरगाह पर अनीस उल्ला खान ने कौमी शेर पढ़कर समां बांध दिया ओर पूरा केम्पस जयहिंद के नारों से गूंज उठा।
फरमान जो नबी़ का है पूरा करेंगे हम,
तुम वन्देमातरम पढ़ो कुरान पढ़ेंगे हम,
हाथों में तिरंगा सीने में इंकलाब
सज़दा ख़ुदा को करके वतन पर मरेंगे हम ।