मजीद खां पठान को मधुकर शोध संस्थान ने किया सम्मानित

 
चंदेरी -  ऐतिहासिक नगर चंदेरी के श्री मस्जिद खां पठान को दतिया में मधुकर शोध संस्थान ने सम्मानित किया ।


भारतीय सांस्कृतिक निधि अध्याय दतिया द्वारा गहोई वाटिका सीता सागर दतिया में आयोजित मधुकर समारोह 2019 अखिल भारतीय मधुकर संगीत सम्मेलन में साहित्य विरासत पुरातत्व साधना जन जागरूकता प्रचार प्रसार आदि कार्य दृष्टिगत मधुकर शोध संस्थान  मध्य प्रदेश द्वारा मधुकर पुरातत्व संरक्षण सम्मान मजीद खां पठान को प्रदान दिया गया । जिसमें  श्रीफल साल और प्रतीक चिन्ह भेंट किए गए।


श्री पठान के सम्मानित होने पर वरिष्ठ एवोकेट इदरीश खां पठान , विधायक गोपाल सिंह चौहान , सहित नगर के अनेक गणमान्य नागरिकों ने श्री पठान को शुभकामनायें दी है ।