आपकी सरकार आपके द्वार" कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री ने जनता की समस्याओं का किया निराकरण ।
खिरकिया में 35 लाख की लागत से नवनिर्माण पार्क का उद्घाटन ।
भोपाल. जनसंपर्क मंत्री पी.सी.शर्मा ने हरदा प्रवास के दौरान टिमरनी और खिरकिया में आपकी सरकार आपके द्वार शिविर कार्यक्रम में जनता की समस्याओं को सुना और मौके पर ही समस्याओं का निराकरण किया। उन्होंने आमजन को आश्वस्त करते हुए कहा कि जो समस्यायें तत्काल निराकृत नहीं की जा सकी है, उनकी समीक्षा पुनः की जायेगी। श्री शर्मा ने कहा कि जनता की समस्याओं का निराकरण न करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों पर कार्रवाई होगी। विभागीय अधिकारी जनता की समस्या का निराकण करें।
श्री शर्मा ने मध्यप्रदेश सरकार के " आपकी सरकार-आपके द्वार " कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर में लोगों से रूबरू होकर विश्वास दिलाया कि कमलनाथ सरकार आम जनता की सरकार है जो जनहित में निरंतर कार्य कर रही है। मंत्री श्री शर्मा ने क्षेत्र की जनता की बिजली, पानी, सड़क, पेंशन, शिक्षा और आंगनबाड़ी संचालन से संबंधित मूलभूत समस्याओं के बारे में आमजन से पड़ताल करते हुये उनके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
हरदा प्रवास के दौरान मंत्री श्री शर्मा ने खिरकिया में 35 लाख की लागत से नवनिर्माण पार्क का उद्घाटन किया। इस अवसर पर क्षेत्रिय कार्यकर्ता एवं रहवासी मौजूद रहे।