भोपाल से प्रतापगढ़ जाने वाली 12183 भोपाल- प्रतापगढ़ का इंजन बीना के पास कलार स्टेशन पर फेल हो गया है जिससे सैकड़ों यात्री परेशान हो गए, गाड़ी में भोजन पानी और नाश्ते की कोई व्यवस्था नहीं है । डेढ़ घंटे से गाड़ी मेन लाइन पर खड़ी है लूप लाइन से अनेक गाड़ियां निकाली जा रही है । भोपाल से ललितपुर यात्रा कर रहे यात्री अनिल तिवारी ने जनकल्याण मेल को बताया की रात्रि 8:50 से गाड़ी कलार स्टेशन पर खड़ी हुई है। चारों तरफ घनघोर अंधेरा है गाड़ी में पैंट्री कार नहीं है जिससे यात्री जलपान को लेकर तरस गए हैं यहां कोई जवाब देह नहीं है जो बता सके की ट्रेन कब यहां से चलेगी लोग आपस में बता रहे हैं बीना से इंजन आने के उपरांत ही ट्रेन आगे बढ़ेगी ।