जिझोतिया ब्राम्हण  समाज का भुजरिया मिलन समारोह संपन्न


विदिशा - योग्य ब्राह्मण समाज विदिशा इकाई द्वारा समाज की नवनिर्मित धर्मशाला में भुजरिया मिलन समारोह का कार्यक्रम संपन्न हुआ ।


समारोह में सभी समाज बंधुओं ने तथा महिला सदस्यों ने आपस में गले मिलकर एक दूसरे से आशीर्वाद प्राप्त कर हमेशा सहयोग लेते देते रहने की मनसा व्यक्त की समारोह में सचिव पति प्रसाद शर्मा ने समाज द्वारा संचालित गतिविधियों पर प्रकाश डाला तथा आगामी समय में किए जाने वाले कार्यक्रम की संक्षिप्त रूपरेखा प्रस्तुत की जिला महिला अध्यक्ष रागिनी मिश्रा ने महिलाओं को समाज के प्रत्येक आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की और कहा की नारी शक्ति से ही सभी कार्य आसानी से संपन्न होते हैं अध्यक्ष जगदीश प्रसाद रिछारिया ने समाज के निर्माणाधीन धर्मशाला के लिए मुक्त हस्त से दान देने की सभी बंधुओं से गुजारिश की और कहा की सभी समाज के सदस्यों के सहयोग से ही धर्मशाला का निर्माण अति शीघ्र संभव हो सकेगा ।समारोह का संचालन शिव नारायण शास्त्री और आभार युवा ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष इंजीनियर सुशील शर्मा ने किया । उपरोक्त समारोह में मुख्य रूप से जगदीश प्रसाद रिझारिया , बद्री प्रसाद शर्मा ,सुरेश बाबू पाठक ,कैलाश मिश्रा , शिव नारायण शास्त्री , डीडी चतुर्वेदी, सुशील शर्मा ,केके तिवारी के अलावा नारी शक्ति के रूप में श्रीमती रागिनी मिश्रा ,श्रीमती आशा रिछारिया, सुनीता तिवारी , मीना रिछारिया , संगीता दुबे ,श्रीमती उषा चौबे, रेखा तिवारी ,अर्चना त्रिपाठी सहित अन्य उपस्थित रहे ।