चंदेरी - 15 अगस्त गुरुवार की शाम चंदेरी थाना विक्रमपुर चौकी अंतर्गत ग्राम डुंगासरा के पास दो पक्षों में आपसी रंजिश के चलते खूनी संघर्ष हुआ जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई तथा दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए ।
प्राप्त जानकारी अनुसार चंदेरी निवासी संजू परमार ,नंदलाल कोली, जानू उर्फ प्रमोद रैकवार, गोविंद कुशवाहा चारों व्यक्ति मोटरसाइकिल से राखी बंधवाने के लिए ग्राम सोनाई जा रहे थे । इसी बीच चंदेरी से लगभग 9 किलोमीटर दूर ग्राम डुंगासरा के पास असलम खान एवं उसके साथी समीर उर्फ बाबू ने उन्हें रोककर उन पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया इस आत्मघाती हमले में जानू उर्फ प्रमोद रैकवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि संजू परमार एवं नंदलाल कोली गंभीर रूप से घायल हुए तथा गोविंद कुशवाहा को वहां से अपनी जान बचाकर भागना पड़ा जिस पर फरियादी गोविंद कुशवाहा की सूचना पर पुलिस थाना चंदेरी में अपराध क्रमांक 424/ 19 एवं धारा 302, 307, 323 तथा हरिजन एक्ट की कायमी कर विवेचना में लिया गया है।
संपूर्ण घटनाक्रम को लेकर यदि हम फरियादी गोविंद कुशवाहा एवं पुलिस की बात माने तो यह घटनाक्रम होने के 2 दिन पूर्व नंदलाल कोली द्वारा समीर की बहन के साथ छेड़छाड़ की गई थी जिस पर गुरुवार को समीर एवं उसके साथी द्वारा नंदलाल कोली को चांटे मारे गए थे इस पर इन लोगों में आपसी रंजिश चल रही थी जिस कारण गुरुवार को ही शाम करीब 5:00 बजे समीर उर्फ बाबू एवं उसके साथ ही असलम द्वारा इन चारों व्यक्तियों पर राखी बधवाने जाते समय जानलेवा हमला किया गया जिससे जानू उर्फ प्रमोद रैकवार की मौत हुई तथा दो अन्य व्यक्ति संजू परमार और नंदलाल कोली गंभीर रूप से घायल हुए।
मृतक के परिजनों ने सड़क पर शव रखकर किया चक्का जाम
इस घटना को लेकर मृतक जानू उर्फ प्रमोद रैकवार के परिजनों में भारी आक्रोष होने के कारण उनके द्वारा चुंगी नाका बाईपास पर शव रखकर करीब 3 घंटे तक चक्का जाम किया गया जिससे यातायात पूर्णता प्रभावित रहा।
छावनी में तब्दील हुआ नगर चंदेरी
संपूर्ण घटनाक्रम को लेकर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस द्वारा अपने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए संपूर्ण अशोकनगर जिले से समस्त पुलिस थानों से अतिरिक्त पुलिस बल की व्यवस्था तथा पुलिस लाइन से भी पुलिस बल की व्यवस्था की गई थी जिस कारण इस संपूर्ण घटनाक्रम के अतिरिक्त कोई और अन्य घटना घटित ना हो सके चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया था।
एडिशनल एसपी सुनील शिवहरे तथा विधायक गोपाल सिंह की समझाइश पर माने मृतक के परिजन
इस घटनाक्रम में जब मृतक के परिजनों द्वारा बायपास मार्ग पर शव रखकर चक्काजाम किया गया तो एसडीओपी लक्ष्मी सिंह थाना प्रभारी संजीव तिवारी तहसीलदार महेंद्र कथूरिया अनुविभागीय अधिकारी राहुल गुप्ता की समझाइश पर भी मृतक के परिजन जाम हटाने को तैयार नहीं हुए तब एडिशनल एसपी सुनील शिवहरे तथा विधायक गोपाल सिंह को जाम स्थल पर पहुंचना पड़ा और मृतक के परिजनों को शासन से प्राप्त हर संभव मदद एवं अपराधियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने के आश्वासन के बाद मृतक के परिजनों द्वारा शवको हटा कर जाम खोला गया।
इनका कहना है
एडिशनल एसपी सुनील शिवहरे जिला अशोकनगर
दोनों पक्षों में तीन-चार दिन पहले विवाद हुआ था जिस कारण कल इनमें लड़ाई हुई है जिससे पीछा करते हुए आरोपियों ने इन पर धारदार हथियार से हमला किया है जिसमें जानू उर्फ प्रमोद रैकवार की मौत हो गई है तथा दो अन्य व्यक्ति संजू परमार एवं नंदलाल कोली गंभीर रूप से घायल हुए हैं अपराधियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी तथा मृतक के परिजनों को शासन द्वारा हर संभव मदद भी प्रदान की जाएगी।