मंत्री श्री शर्मा ने किया पौधारोपण, वृक्ष लगाने का दिया संदेश
भोपाल । जनसंपर्क मंत्री पी.सी. शर्मा ने सेकेंड स्टॉप स्थित पार्क में पौधारोपण किया। इस अवसर पर मंत्री श्री शर्मा ने रहवासियों को पर्यावरण स्वच्छ रखने, ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन के खतरों से बचने के लिए अधिक से अधिक वृक्ष लगाने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि धरती पर हरियाली होगी, तभी जीवन में खुशहाली होगी।
इस मौके पर विधायक कुणाल चौधरी, पार्षद अमित शर्मा एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।