चंदेरी - भुजरिया पर्व पर प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिल्ली दरवाजा स्थित बजरंग अखाड़ा कमेटी द्वारा विशाल दंगल आयोजित किया गया।
जिसमें उस्ताद जब्बार खान ने बताया की इस दंगल में दूर-दूर से पहलवान आए हुए हैं । और स्थानीय पहलवान भी कुश्ती लड़ कर अपने - अपने दांव पेज आजमा रहे हैं । झांसी , बबीना जखोरा , मुगावली व स्थानीय पहलवानों की जोड़ के हिसाब से उस्ताद जब्बार पहलवान ने रेफरी की भूमिका में पहलवानों से कुश्ती लड़ाई जिसमें झांसी से आए हुए पहलवान ने जखोरा के पहलवान को हराकर जीत दर्ज की उन्हें नगद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अख्तर उस्ताद जब्बार उस्ताद जगदीश नजरबंद अनिल आदि लोगों की भूमिका उल्लेखनीय रहती है जिनके सहयोग से यह दंगल प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है।