भोपाल - भावसार क्षत्रिय समाज की आमसभा में पुरानी काय॔कारिणी को ही ध्वनि मत से पुनः चुना गया है । जिसमें सत्यनारायण भावसार-अध्यक्ष, नरेन्द्र भावसार एडवोकेट-उपाध्यक्ष , गजानन गुजर भावसार- सचिव, राजेश भावसार- संयुक्त सचिव, प्रदीप भावसार- कोषाध्यक्ष, प्रदीप भावसार- सदस्य, प्रशांत बाहेकर- सदस्य बनाया गया है ।
भोपाल भावसार समाज महिला मंडल के चुनाव भी संपन्न हुए जिसमें श्रीमती अस्मिता अंबारे भावसार को फिर से अध्यक्ष चुना गया एवं उनकी टीम को भी पुनः सर्वसम्मति से चुना गया है ।
भोपाल भावसार समाज युवा मंडल की नवीन कार्यकारिणी निम्नानुसार है ,अध्यक्ष - राहुल भावसार ,उपाध्यक्ष- धीरज बनछोड़, मनोज भावसार सचिव- यक्षेंद्र भावसार
कोषाध्यक्ष- नरेंद्र भावसार सह सचिव- आनंद भावसार सदस्य - रितिक भावसार भरत भावसार , निष्चय भावसार ,अनिकेत भावसार विनोद भावसार ,अनंत भावसार
संरक्षक - रविंद्र भावसार को बनाया गया है ।
मै नरेन्द्र भावसार एडवोकेट-उपाध्यक्ष भावसार क्षत्रिय समाज भोपाल सभी समाज जनों का हमारी टीम पर पुनः भरोसा जताने के लिए हार्दिक आभार व्यक्त करता हूँ ।