प्रो सुरेंद्र पाठक होंगे मुख्य वक्ता
सागर । डॉ हरीसिंह गौर केंद्रीय विवि सागर में छात्र-हित में मूल्योन्मुखी शिक्षा पर केंद्रित व्याख्यानमाला का आयोजन 23 अगस्त, 2019 ,शुक्रवार को दोपहर 2:00 बजे जवाहर लाल नेहरू पुस्तकालय सभागार में किया गया है । इसके मुख्य वक्ता गुजरात विधापीठ के प्रो. सुरेन्द्र कुमार पाठक होंगे
भारतीय परम्परा में मूल्य-चेतना के विविध आयाम" - विषय पर आयोजित व्याख्यानमाला की अध्यक्षता विवि के कुलपति प्रो आर पी तिवारी करेंगे।विश्वविद्यालय के समस्त शिक्षकों शोधार्थियों एवं छात्र-छात्राओं सहित सभी आमंत्रित है ।