एक युग, एक जननायक और एक संबल पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर का अवसान
भोपाल - पूर्व मुख्यमंत्री तथा भाजपा के बरिष्ठ नेता बाबुलाल गौर का 89 बर्ष की आयु में कल रात इलाज के दौरान निधन हो गया है, काबिले-गौर बाबू लाल गौर तकनीकी तौर पर भले ही भाजपा के टिकट पर गोबिंदपुरा बिधानसभा क्षेत्र से 10 बार बिधायक चुने गए परंतु बैचारिक रुप से बह कांग्रेस नेताओं के साथ हमेशा अपने दोस्ताना संबंधों के कारण चर्चित रहे हैं ।
कांग्रेस के बरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री स्व अर्जुनसिंह के साथ गौर साहब आत्मिक अंतरंगता हमेशा चर्चित रहीं हैं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह तथा मौजूदा मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ भी गौर साहब के मधुर संबंधों की चर्चा होती रही है ।
स्व श्री अर्जुनसिंह के भरोसेमंद सहयोगी सलाहकार मोहम्मद यूनुस साहब जब 1अगस्त को पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर से उनके घर पहुंच कर स्वास्थ्य की जानकारी और सौजन्य भेंट करने पहुंचे तो गौर साहब ने युनूस साहब से कहा था कि जल्द ही मैं आपके घर भोजन करने आऊंगा परंतु हमेशा अपने बायदो पर खरा उतरने बाले गौर साहब अबकी बार अपना बायदा पूरा नहीं कर सकें ।