सनातन श्री हिंदू उत्सव समिति विदिशा के तत्वावधान में आयोजित चतुर्थ विशाल कावड़यात्रा में वर्षा जल से तरबतर कांवड़ियों ने किया 84 नदियों व तीर्थों सहित गंगाजल व वैत्रवती से जलाभिषेक
शुद्ध पर्यावरण हेतु वितरित किये 151 बिल्ब पत्र वृक्ष
【 सुरेश बाबू पाठक 】
विदिशा ~ अराजनैतिक धार्मिक व सांस्कृतिक आयोजन की विदिशा की संस्था सनातन श्री हिंदू उत्सव समिति के तत्वावधान में निरंतर चतुर्थ वर्ष विशाल कावड़ यात्रा का आयोजन विदिशा नगर में अच्छी बारिश सहित प्रदेश व देश की सुख-शांति व समृद्धि की कामना को लेकर श्रावण द्वितीय सोमवार को कलयुग की गंगा माँ पार्वती के पवित्र चरणतीर्थ धाम एवं बड़वाले घाट पर काबड़ सहित वैत्रवती की पूजा अर्चना कर एवं काबड़ में पुण्य सलिला कलियुगी गंगा माँ वैत्रवती एवं बनारस से लाये गंगाजल व 84 नदियों व तीर्थों का पवित्र जल भरकर यात्रा प्रारंभ हुई। इस विशाल कावड़ यात्रा में सम्मिलित अधिकतर शिव भक्त भगवा रंग के परिधानों में, भगवा ध्वज फहराते हुए बम-बम भोले, हर हर महादेव, काशी विश्वनाथ की जय, बाबा महाकाल की जय के जयघोष लगाते हुए झूमते गाते मस्ती में चल रहे थे तो वही शिव स्वरूप में शैलेंद्र कटारे रथारूढ़ थे तो उनके गण नंदी स्वरूप संजय प्रजापति भी विशेष आकर्षण का केंद्र थे।
कावड़ यात्रा में द्वादश ज्योतिर्लिंग के विग्रह दर्शन सहित बर्फानी बाबा अमरनाथ की मनमोहक झाँकी के साथ ही लगभग 5000 शिवभक्तों ने इस कावड़ यात्रा में शामिल होकर पवित्र श्रावण मास में भोलेनाथ की भक्ति रस धारा में सराबोर होकर धर्म लाभ लिया।
इस अवसर पर समिति की ओर से 151 बिल्वपत्र के वृक्ष पर्यावरण संरक्षण हेतु शिवभक्तों को इनके संरक्षण व उचित लालन पालन के संकल्प के साथ कावड़यात्रा समापन उपरांत माधवगंज शिवालय पर वितरित किए गए। यह विल्वपत्र के वृक्ष मुक्तिधाम सेवा समिति द्वारा रोपित नर्सरी से नि:शुल्क प्रदान किये थे, इस पर समिति द्वारा सहयोग हेतु उनका धन्यवाद ज्ञापित भी किया।
कावड़यात्रा का स्वागत विभिन्न अराजनैतिक, सामाजिक व स्वयंसेवी संगठनों ने शताधिक से अधिक स्थानों पर किया पुष्प वर्षा व जलपान द्वारा किया।
इस अवसर पर कावड़िया नीरज घनघोरिया, श्रीरामलीला चौराहा, विक्की कुशवाह, जतरापुरा, गौरव सैन, गौरी माता मंदिर के पास, डंडापुरा सहित अन्य काबड़ विशेष तौर पर आकर्षण का केंद्र रही साथ ही अन्य शिव भक्तों द्वारा भी अपनी अपनी काबड़ो को सुसज्जित कर लाया गया तो समिति की ओर से भी 500 से अधिक काबड़ बनवाई गई थी जिन्हें शिव भक्त लेकर चल रहे थे।
इस काबड़यात्रा में शामिल सर्वश्रेष्ठ कावड़ को गणेश उत्सव पुरस्कार या श्री दुर्गा उत्सव पुरस्कार में पुरस्कृत कर सम्मानित किया जावेगा।
इस अवसर पर कावड़ यात्रा में स्थानीय विधायक शशांक भार्गव, समाजसेवी मनोज कटारे, मनोज कपूर, उद्योगपति व समाजसेवी राकेश शर्मा, छत्रपाल शर्मा, महेंद्र यादव, सुरेश बाबू शर्मा, नारायण देव शर्मा, लक्ष्मी नारायण शर्मा, श्री रामलीला मेला समिति सचिव राजीव शर्मा, दिनेश कुशवाह, दीपक सक्सेना, डॉ रामजी लाल रावत, संतोष शास्त्री, पूर्व अध्यक्ष संजीव शर्मा, संतोष शास्त्री ऋषि, धारा सिंह कुशवाह, तीरथ प्रताप सिंह दरबार, तेजिंदर सिंह बन्नू, महेंद्र वर्मा, प्रवीण बसिया, ओम प्रकाश चतुर्वेदी, ओपी गुप्ता, कावड़यात्रा संयोजक शानू कुशवाह, रणवीर प्रताप सिंह राजपूत करणी सेना, राजेश राय पार्षद, श्रीमती ज्योति शाह, श्रीमती पूर्णिमा तिवारी, श्रीमती रश्मि चंदेल, श्रीमती तारा चिड़ार, नंदकिशोर शर्मा, दीवान करार मोहर सिंह रघुवंशी, सौदान सिंह कुशवाह, कमलेश बघेल, प्रदीप राजपूत, डोंगरसिंह कुशवाह, दीपक तिवारी, प्रशांत शर्मा, अभिनय गट्टू तिवारी, गिरीश यादव, कमलेश मालवीय, सुरेंद्र सिंह चौहान सहित हजारों शिवभक्त, समिति पदाधिकारी व सदस्य इस पवित्र व पुण्यदायी कावड़यात्रा में शामिल थे।
कावड़ यात्रा के सुखद बा सफलतम आयोजन हेतु सनातन श्री हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष अतुल तिवारी एवं कावड़यात्रा संयोजक शानू कुशवाह ने सभी उपस्थितजनों, सहयोगियों व पत्रकार बंधुओं का हार्दिक हार्दिक धन्यवाद व आभार व्यक्त किया है।
उक्त जानकारी समिति के सोशल मीडिया प्रभारी व प्रवक्ता राम शर्मा ने दी है।