ग्रीन विदिशा अभियान के तहत टीला खेड़ी के दो स्थानों पर किया गया पौधारोपण
विदिशा 【 सुरेश बाबू पाठक 】= ग्रीन विदिशा अभियान से जुड़े मुक्ति धाम सेवा समिति के सचिव मनोज पांडे ने जारी विज्ञप्ति में बताया की बुधवार को नगर के वार्ड क्रमांक 39 की टीला खेड़ी कॉलोनी के हनुमान मंदिर के प्रांगण में तथा हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के पार्क में संयुक्त रूप से पौधारोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ ।
कार्यक्रम के दौरान विधायक शशांक भार्गव ने कहा की इन पौधों को बचाने की जिम्मेदारी हमारे साथ क्षेत्र के कॉलोनी वासियों की भी है क्योंकि सभी की मेहनत से हम ग्रीन विदिशा के सपनों को साकार कर पाएंगे नप अध्यक्ष मुकेश टंडन ने कहा की ग्रीन विदिशा अभियान जन अभियान बन चुका है और हम अपने विदिशा को हरा-भरा करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे । मुक्ति धाम सेवा समिति के सचिव मनोज पांडे ने कहा कि मैं पिछले 16 वर्षों से लगातार पर्यावरण के लिए सक्रियता के साथ कार्य कर रहा हूं और मेरे मन में थी कि हमारा विदिशा अब हरितमय विदिशा के रूप में मध्यप्रदेश में जाना जाए और यह सभी के सहयोग से संभव है । कार्यक्रम के दौरान सीएमओ सुधीर सिंह पार्षद गजेंद्र रघुवंशी सुरेश बाबू पाठक नंदकिशोर शर्मा पंडित संतोष कुमार तिवारी पार्षद विजेंद्र वर्मा पार्षद शैलेंद्र सर भैया ओपी सोनी इस्माइल खान अविरल जैन राजकुमार डीडोत मोहर सिंह रघुवंशी श्री वैद्य सहित नपा अमला एवं स्थानीय नागरिक मौजूद थे।