शासकीय जमीनों पर बने मंदिरों को पट्टे मिलेंगे - मंत्री पी सी शर्मा


संत,महंत और पुजारी मठ मंदिरों की समस्याओं को लेकर बैठक संपन्न 


भोपाल ~ धर्मस्व एवं जनसंपर्क मंत्री पी.सी. शर्मा ने आज गुरुबख्श की तैलया स्थित श्री राम मंदिर में संत-पुजारियों के साथ बैठक की । इस अवसर पर मंत्री श्री शर्मा ने फूलों की वर्षा कर संत-पुजारियों का स्वागत किया और जय जय सिया राम का जयकारा लगाया। मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि शासकीय जमीनों पर जितने भी मंदिर हैं या जिन स्थलों पर पूजा-पाठ हो रहा हैं , उन्हे पट्टे के अधीन लाया जायेगा। इसके लिये विधेयक लाया जायेगा। 


विभिन्न जिलों से आए संत, महंत और पुजारी मठ मंदिरों की समस्याओं को लेकर मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि मंठ-मंदिर और संस्कृति को बचाये रखने के लिये कमलनाथ सरकार कार्य कर रही। नर्मदा ट्रस्ट में  संतों के नामांकन के सम्बंध में मुख्यमंत्री से मिलकर चर्चा की जायेगी। मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि संत-पुजारी के संगठनों की मांगे पूरी की जायेगी। इस मौके पर पार्षद योगेन्द्र सिंह चौहान एवं विभिन्न जिलों से आये बड़ी संख्या में संत पुजारी शामिल हुये।