सागर में विश्वविद्यालय खोलने पर विचार करेगी सरकार : मुख्यमंत्री


भोपाल - मुख्यमंत्री  कमल नाथ ने कहा है कि शिक्षा के क्षेत्र में भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए नये विश्वविद्यालय स्थापित करना समय की माँग है। उन्होंने विपक्ष द्वारा मध्यप्रदेश विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक, 2019 का समर्थन करने और सर्वसम्मति से पारित करने पर सदन को धन्यवाद दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि सागर में नया विश्वविद्यालय खोलने पर सरकार विचार करेगी ।


मुख्यमंत्री  ने कहा कि प्रदेश के पिछड़े क्षेत्र में जहाँ नई पीढ़ी में जागरूकता आ रही है और उनमें चेतना जागृत हुई है, उसके लिये जरूरी है कि वहाँ शिक्षा के नये केन्द्र स्थापित हों। उन्होंने छिन्दवाड़ा में विश्वविद्यालय स्थापित करने का उल्लेख करते हुए कहा कि अगर हमने समय रहते इसकी चिंता नहीं की, तो आने वाले समय में हमें कठिनाई हो सकती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी स्तर पर पहल होने से निजी क्षेत्र में जो यूनिवर्सिटी स्थापित होती हैं, वो हतोत्साहित होंगी, क्योंकि उनका उद्देश्य नफा-नुकसान होता है, जबकि सरकार जनहित में शिक्षा केन्द्रों को स्थापित कर उन्हें विकसित करती है। मुख्यमंत्री ने सागर में नया विश्वविद्यालय स्थापित करने के सुझाव पर विचार करने का आश्वासन दिया।