रिमझिम वर्षा मे भीगते हुए पर्यावरण प्रेमियों ने रोपे पौधे


               [ सुरेश बाबू पाठक ]


विदिशा/ ग्रीन विदिशा अभियान से जुड़े मुक्ति धाम सेवा समिति के सचिव मनोज पांडे ने जारी विज्ञप्ति में बताया इंदिरा कॉन्पलेक्स कॉलोनी के निर्माण के साथ ही यह स्थान पार्क के लिए लंबे समय से बदहाल स्थिति में पड़ा हुआ था यहां लोगों ने अपनी कारों एवं अन्य वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था कर रखी थी लेकिन ग्रीन विदिशा अभियान के तहत इस पार्क की कायाकल्प करने की तैयारी कर ली गई है । शुक्रवार को ग्रीन विदिशा अभियान के तहत पार्क की बाउंड्री पर खूबसूरत पाम अशोक वृक्ष तथा सावनिया के पौधों को रोपित किया गया है स्थानीय रहवासियों की मांग पर इसको चिल्ड्रन पार्क बनाने की मांग भी उठी है । जिसके तहत नगर पालिका सीएमओ सुधीर सिंह ने इस पार्क की डीपीआर बनाने की और उसे खूबसूरत रूप देने की बात कही है। ग्रीन विदिशा अभियान के तहत शुक्रवार को भीगते पानी के बीच पौधारोपण कार्यक्रम संपन्न कराया गया । कार्यक्रम के दौरान विधायक शशांक भार्गव नपाध्यक्ष मुकेश टंडन मुक्तिधाम सेवा समिति के सचिव मनोज पांडे सीएमओ सुधीर सिंह एडवोकेट विमल प्रकाश , तारण पंडित ,शिवकुमार तिवारी ,ओपी सोनी ,इस्माइल खान ,जितेंद्र तिवारी ,संयोग श्रीवास्तव ,राजकुमार डिडोत ज्योति सारस्वत आदि मौजूद थे ।