मंत्री पी सी शर्मा ने पुष्पगुच्छ भेंटकर आशुतोष पुरोहित को दी बधाई
भोपाल ~ रेड क्रॉस सोसायटी की प्रबंध समिति के अध्यक्ष आशुतोष पुरोहित ने जनसंपर्क मंत्री की उपस्थिति में पदभार ग्रहण किया। मंत्री श्री शर्मा ने श्री पुरोहित को पुष्पगुच्छ भेंट कर शुभकामनायें दी।
मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग कार्य कर रहा है। रेड क्रॉस सोसायटी में किसी भी मरीज को परेशानी न हो , व्यवस्थाएं और बेहतर बने, सभी जरूरतमंदों को समय पर समुचित उपचार मिल सके इसे दृष्टिगत रखते हुए श्री पुरोहित जैसे युवा व्यक्तित्व को इतनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपे जाने का निर्णय सभी ने उन्हें निर्वाचित कर लिया है। मुझे विश्वास है कि वे जिम्मेदारी का भली-भांति निर्वहन करते हुए सभी की सहायता करेंगे। अब अस्पताल की सुविधाओं में न केवल विस्तार होगा बल्की गुणवत्ता में भी सुधार आएगा। श्री पुरोहित को पार्षद अमित शर्मा, श्री गुड्डू चौहान और अन्य गणमान्य नागरिकों ने भी बधाई और शुभकामनाएं दी।