पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षित करें : मंत्री श्री शर्मा


भोपाल ~ पौधारोपण अभियान के तहत जनसंपर्क मंत्री पी.सी. शर्मा ने आज सैर सपाटा रोड स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन फॉरेस्ट मैनेजमेंट की बाउंड्री वॉल के किनारे पौधरोपण किया। मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि हरियाली बढ़ाने के लिए सावन में हर व्यक्ति अपने घर के आस-पास एक पौधा जरूर लगाये। इससे शुद्ध हवा और गर्मी के दिनों में छाँव मिलेगी साथ ही पर्यावरण भी संरक्षित होगा।


इस अवसर पर करुणा धाम आश्रम के गुरु श्री सुदेश शांडिल्य, पार्षद  मोनू सक्सेना, पार्षद श्रीमती संतोष कसाना,  राजेश साहीबानी, सुरेश बिलोरे एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
पौधरोपण के पश्चात मंत्री श्री शर्मा ने करुणाधाम आश्रम पहुंचकर पूजा अर्चना कर, प्रदेश की खुशहाली की प्रार्थना की और आशीर्वाद प्राप्त किया।