चंदेरी - विधानसभा चंदेरी के ग्राम महाना जिला अशोकनगर निवासी समाजसेवी मनीष रघुवंशी को सामाजिक, धार्मिक, नशामुक्ति अभियान जागरूकता अभियान सामाजिक कुरीतियां, चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए मप्र से इस युवा समाजसेवी का चयन अमीर सत्या फाउंडेशन द्वारा एशिया अवार्ड से दिल्ली में लाजपतराय भवन में फाउंडेशन के संस्थापक एस एन सुब्बाराव के मार्गदर्शन में पदाधिकारी मनीषा पंवार, राकेश पंवार आदि पदाधिकारी द्वारा नवाजा गया है।
मनीष रघुवंशी ने जिले के साथ प्रदेश का नाम भी गौरवान्वित किया।
इस एशिया अवार्ड से सम्मानित होने पर जिले में उनके मित्रों में ओर जिले वासियों में खुशी का माहौल है। ऐसे सहज और सरल , मृदुभाषी प्रतिभा के धनी जिसके वास्तविक मनीष रघुवंशी हकदार थे। उनके इष्ट मित्रों ने अपने बधाई संदेश में ज़िले के गौरव ओर प्रदेश के युवा वर्ग में अपनी सकारात्मक छवि मनीष रघुवंशी ने अपने उत्कृष्ट कार्यों के लिए अपनी जगह बनाई है।
इष्ट मित्रों में बधाई देने वालों में अंशु रघुवंशी,बबीता खान ,सोनू रघुवंशी,रामरघुवंशी,निर्मल विश्वकर्मा, अनीस उल्ला खान,जहीर खान मुंगावली, मनोज रघुवंशी,मनुप्रताप सिंह,आदि मित्रों ने उन्हें शुभकामनाएं एवं भविष्य में भी ऐसे जनहित के लिए कार्य करने की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
निश्चित ही ये ख़ास तोर पर युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है ओर इनकी उपलब्धि पर युवा वर्ग मे सामाजिक धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी। ऐसे जनसेवक पर जिले को नाज़ है ।